मुंबई : पच्चीस वर्षीया एक फैशन डिजाइनर ने एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है जिसके बाद मुंबई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि महिला द्वारा बृहस्पतिवार रात शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद कुर्ला के गोवावाला कम्पाउंड निवासी फुरकान खान के खिलाफ वकोला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारी ने कहा, 'शिकायत में महिला ने कहा है कि वह गत वर्ष जनवरी में एक सोशल मीडिया मंच के जरिए खान के संपर्क में आई थी। दोनों ने जल्द ही ऑनलाइन चैटिंग शुरू कर दी।' उन्होंने कहा कि महिला ने शिकायत में कहा है कि इसके अगले महीने खान ने उससे 10 हजार रुपये मांगे जो उसने अपने एक मित्र से उधार लेकर उसे दिए। पुलिस अधिकारी ने दर्ज मामले के आधार पर कहा, 'कुछ दिन बाद महिला ने अपने रुपये खान से वापस मांगे, लेकिन उसने बहाने बनाने शुरू कर दिए और उसकी कॉल भी उठानी बंद कर दी। गत वर्ष सितंबर में जब उसने फिर खान से संपर्क किया, तो उसने कहा कि वह उसे रुपये उससे मुलाकात के बाद लौटाएगा। अगले महीने वह उसके घर आया जहां वह अकेली रहती थी।' अधिकारी ने प्राथमिकी के आधार पर कहा, 'खान महिला के घर पहुंचा और उससे कहा कि वह उससे विवाह करेगा। महिला ने उसपर विश्वास कर लिया। हालांकि घर पर अकेली होने के चलते खान ने उससे बलात्कार किया और फिर उसे प्रताड़ित करने लगा।' उन्होंने बताया कि फिर महिला ने पुलिस से संपर्क किया।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement