मुंबई : मुंबई से भागकर एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति बुधवार की रात घर पहुंचा तो गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी है। संक्रमित व्यक्ति के गांव में आने से ग्रामीण सहमे हुए हैं।

खेतासराय थाना क्षेत्र के मानीकला गांव निवासी एक व्यक्ति नवी मुंबई में गांव के अन्य लोगों के साथ काम करता है। महाराष्ट्र में दोबारा फैले कोरोना संक्रमण के चलते सरकार वहां के हर किसी का कोरोना टेस्ट करा रही है। मानीकला निवासी व्यक्ति की तीन मार्च को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसकी जानकारी होने पर वह रातों रात अपना कमरा छोड़कर घर मानीकलां के लिए भाग लिया। संक्रमित व्यक्ति के पड़ोसी भयभीत हैं। पीएचसी सोंधी के चिकित्साधिकारी डॉ.मसूद अहमद ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति को घर में अंदर अकेले रहने की हिदायत दी गई है। घर के लोगों को भी सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement