मुंबई : महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। राज्य के जल संसाधन विभाग में नियुक्तियों, उप मुख्यमंत्री अजित पवार को चमकाने के लिए नियुक्त की जाने वाली पीआर एजेंसी रद्द करने को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष और जल संसाधन मंत्री जयंत पाटील के बीच ठन गई है। इनके बीच बीजेपी ने उपस्थिति दर्ज कराई है।

बीजेपी नेता और विधान परिषद में प्रतिपक्ष नेता प्रवीण दरेकर ने दावा किया कि इस विवाद के कारण एनसीपी मुख्यमंत्री पर प्रदेश के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे को हटाकर प्रवीण परदेशी को नया मुख्य सचिव नियुक्त करने के लिए दबाव बना रही है। दरअसल जयंत पाटील अपनी सरकार से बेहद खफा हैं। खासकर, उनकी नाराजगी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से है, क्योंकि वह एनसीपी मंत्रियों की मनमानी पर लगातार ब्रेक लगा रहे हैं। इससे नाराज पाटील ने यहां तक कहा कि सरकार इस विभाग को ही बंद कर दे।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement