Latest News

मुंबई, बॉलीवुड में संघर्ष कर रही अभिनेत्रियों को अक्सर मजबूर करते हुए वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया जाता है। ऐसे कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं, जिनमें बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री का भी नाम सामने आया है। हाल ही में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है, जहां मॉडल को वेबसीरीज में काम दिलाने के बहाने ‘सेक्स शॉप’ में सजा दिया जाता था। उनसे एक्टिंग के बहाने वेश्यावृति कराई जाती थी। मुंबई पुलिस की समाज सेवा शाखा की एक टीम ने वर्साेवा के एक बड़े होटल में छापा मारकर इस सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। पुलिस ने ३ लड़कियों को सेक्स रैकेट के चंगुल से आजाद कराया है, जिसमें २ मॉडल हैं। पुलिस ने एक महिला कास्टिंग डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है, जो लड़कियों को वेबसीरीज में काम दिलाने के बहाने वेश्यावृत्ति के धंधे में उतारती थी। दरअसल, समाज सेवा शाखा की एक टीम को पता चला कि एक महिला जो ब्यूटीशियन के साथ-साथ कास्टिंग डायरेक्टर भी है, वह संघर्ष कर रही मॉडलों को सेक्स रैकेट के धंधे में उतारने का काम करती है। समाज सेवा शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त संजय पाटील के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर बॉल और उनकी टीम ने महिला को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। टीम ने फर्जी ग्राहक बनकर महिला को संपर्क किया। महिला ने कहा कि एक मॉडल की कीमत ५० हजार रुपए होगी। टीम ने फौरन उसकी शर्त मान ली और उसे मंगलवार को वर्साेवा के होटल में आने के लिए कहा। समाज सेवा शाखा की एक टीम फर्जी ग्राहक बनकर गई और होटल में छापेमारी की। दलाल महिला तीन युवतियों को देह व्यापार के लिए यहां ले आई थी। पुलिस ने तीनों को उसके चंगुल से छुड़ाते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच के मुताबिक, महिला पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में सक्रिय है और कई निर्माताओं और निर्देशकों के संपर्क में है। पुलिस का कहना है कि फिल्म जगत में अपनी किस्मत आजमाने आई युवतियों को महिला वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करती थी और फिर उसे कोई वेबसीरीज या फिल्म में छोटा रोल दे देती थी। वर्साेवा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच के लिए महिला को वर्साेवा पुलिस को सौंप दिया गया है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement