Latest News

जयपुर : आईपीएल-12 में किंग्स इलेवन पंजाब टीम की कप्तानी संभाल रहे विचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में जोस बटलर को ‘मांकडिंग’ आउट करने का कोई मलाल नहीं है। अश्विन का मानना है कि बल्लेबाज को इस तरह के मैच की तस्वीर बदलने वाले पलों में क्रीज जल्दी छोड़ने से बचना चाहिए। अश्विन ने सोमवार रात के मैच में राजस्थान रॉयल्स के बटलर को मांकडिंग कर बड़े विवाद को जन्म दे दिया। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में इस तरह आउट होने वाले बटलर पहले खिलाड़ी बने। इससे खेल भावना को लेकर भी सवाल उठे क्योंकि अश्विन ने बटलर को इसकी चेतावनी नहीं दी थी। अश्विन ने हालांकि 14 रन से मिली जीत के बाद कहा, ‘मैने गेंद छोड़ी भी नहीं थी और वह क्रीज से बाहर आ गए थे। हमने कोई गलती नहीं की लेकिन मेरा मानना है कि यह मैच का रूख बदलने वाला पल है और बल्लेबाज को एहतियात बरतनी चाहिए।’ उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘हमें पता था कि 6 ओवर के बाद पिच धीमी हो जाएगी। गेंदबाज बधाई के पात्र हैं जो वैरिएशन पर काम करते रहे।’ 

भारतीय ऑफ स्पिनर ने कहा, ‘सैम करन की शुरूआत अच्छी नहीं रही लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की। हमारे पास काफी विकल्प हैं लेकिन 5 ओवर अच्छे निकल जाएं तो इससे बेहतर क्या हो सकता है।’ वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बटलर के विकेट पर टिप्पणी से इनकार करते हुए कहा कि मैच रेफरी इस बारे में फैसला लेंगे।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement