Latest News

मुंबई : पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दाम के बीच केंद्र सरकार एक बड़ा ऐलान करने वाली है। अगले 8 से 10 दिन के अंदर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी फ्लेक्‍स फ्यूल इंजन को लेकर यह ऐलान करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इससे किसानों को खास फायदा होगा और अर्थव्‍यवस्‍था को भी मजबूती प्रदान हो सकेगी। उन्‍होंने यह बात रोटरी ड्रिस्ट्रिक्‍ट 2020-21 के वर्चुअल कॉन्‍फ्रेंस को संबोधित करते हुए कही. गडकरी ने कहा कि इथेनॉल ब्‍लेंडेड ईंधन का भाव करीब 60-62 रुपये प्रति लीटर पड़ेगा, जबकि देश के कई शहरों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के पार जा चुका है। इस प्रकार फ्लेक्‍स फ्यूल से आम आदमी को प्रति लीटर 30 से 35 रुपये बचेगा। गडकरी ने कहा कि मैं परिवहन मंत्री हूं, मैं इंडस्‍ट्री के लिए एक नया आदेश जारी करने वाला हूं कि केवल पेट्रोल इंजन ही नहीं रहेंगे, फ्लेक्‍स इंजन भी होंगे जहां लोगों के पास विकल्‍प होगा कि वे 100 फीसदी कच्‍चे तेल से बना ईंधन इस्‍तेमाल करें या 100 फीसदी इथेनॉल से बना ईंधन इस्‍तेमाल करें। सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने यह भी कहा कि ब्राजील, कनाडा और अमेरिका में ऑटोमोबाइल निर्माता फ्लेक्‍स फ्यूजल इंजन बना रहे हैं ताकि लोगों को बायो-इथेनॉल का इस्‍तेमाल करने की सुविधा मिल सके। हाल ही में पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार 2025 तक पेट्रोल में 20 फीसदी इथेनॉल ब्‍लेंडिंग का लक्ष्‍य रखा है ताकि वायु प्रदूषण को कम किया जा सके और कच्‍चे तेल के आयात पर निर्भरता भी कम हो।  पिछले साल ही सरकार ने कहा था कि वो 2022 तक 10 फीसदी इथेनॉल ब्‍लेंडिंग और 2030 तक 20 फीसदी इथेनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्‍य रख रही है। फिलहाल पेट्रोल में 8.5 फीसदी इथेनॉल मिलाया जाता है। 7 साल पहले यानी 2014 में यह करीब 1-1.5 फीसदी था।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement