नौकरी दिलवाने के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े का हुआ पर्दाफाश
मुंबई: मुंबई की सहार पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो कि ताज कंपनी में नौकरी दिलवाने के नाम पर लोगों की ठगी करता था. इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. और भी आरोपी गिरफ्तार किए जा सकते हैं.
सहार पुलिस के सूत्रों ने बताया कि 19 जून को ताज सेट्स कंपनी के एचआर मैनेजर टीनू सुले को जानकारी मिली थी कि एक ऐसा गिरोह लोगों को ताज सेट्स में नौकरी दिलवाने के नाम पर लोगों को लूट रहा है. इसके बाद टीम ने एक सदस्य को उस फर्जी नौकरी देने वाली कंपनी में जाकर खुद इंटरव्यू देने को कहा और फिर इस गिरोह की जानकारी पुलिस को दी.
ताज ने अपनी शिकायत में सहार पुलिस को बताया कि उनकी टीम को सोशल मीडिया पर एक एडवरटाइजमेंट दिखाई दी थी जिसमे एक कंपनी जिसका नाम यूनिवर्सल ग्रुप है वो लोगों को ताज सेट्स में नौकरी दिलवाने का दावा कर रही थी.
इसके बाद ताज कंपनी ने एक फर्जी ग्राहक उनके पास भेजा तो पता चला कि वो लोग इनके पास आये लोगों एंट्री फीस के नाम पर 2000 रुपये लेते थे और फिर इंटरव्यू करते थे और फिर ट्रेनिंग में आने को कहते थे. एक बार पैसे भर देने के बाद ये लोगों को टालना शुरू कर देते थे. ताज के डिकोय (फर्जी नौकरी पाने का इक्षुक) ने पाया कि यूनिवर्सल ग्रुप में 100 से ज्यादा लोग नौकरी की उम्मीद में आते है और फंस जाते हैं.