Latest News

ठाणे, मोडिफाइड साइलेंसरवाले मोटरसाइकिलों से निकलनेवाली कर्वâश आवाज के प्रति ट्रैफिक पुलिस सख्त हो गई है। इस कड़ी में ठाणे ट्रैफिक पुलिस ने मोडीफाई साइलेंसरवाले दोपहिया वाहनचालकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके लिए अब पुलिस गैरेजों में अपने दोपहिया वाहनों के साइलेंसर बदलवानेवाले वाहनचालकों पर नजर बनाए हुए है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसा करने से साइलेंसर बदलनेवाले गैरेजों पर हम आसानी से कार्रवाई कर पाएंगे, जिससे कर्वâश आवाज को दबाने में हमें सफलता भी मिलेगी। बता दें कि वाहनचालक अपने दोपहिया वाहन के साइलेंसर को बदलावाकर कर्कश आवाज करते हुए यात्रा करते हैं, इससे भारी मात्रा में ध्वनि प्रदूषण होता है। यह बुजुर्गों के साथ-साथ बच्चों को भी प्रभावित करता है। इस शोर के को लेकर कुछ बुजुर्ग नागरिकों ने ठाणे ट्रैफिक पुलिस से शिकायत की थी। कुछ माता-पिता ने भी सोशल मीडिया और ट्रैफिक पुलिस के ई-मेल पर इसकी शिकायत की थी। इन शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए ठाणे ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त बालासाहेब पाटील ने अधिकारियों को ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसी के तहत ठाणे पुलिस ने १५ से २१ जून तक ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया और ठाणे से बदलापुर और भिवंडी के २३५ वाहनों के साइलेंसर को नष्ट कर दिया। बालासाहेब पाटील ने बताया कि साइलेंसर की तेज आवाज नागरिकों को परेशान करती है। इस संबंध में नागरिकों ने शिकायत भी की थी। इसलिए उक्त कार्रवाई की जा रही है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement