अपोलो अस्पताल ने शुरू किया दवाई की हवाई सप्लाई
मुंबई, जिस ड्रोन का इस्तेमाल आतंकी तबाही मचाने के लिए कर रहे हैं, वही ड्रोन अब मेडिकल की दुनिया में एक वरदान बनने जा रहा है। नई मुंबई महाराष्ट्र का पहला ऐसा शहर बनने जा रहा है, जहां आवश्यक दवाओं को इमरजेंसी में दूर दराज के इलाकों तक महज चंद मिनट में ड्रोन के जरिए भेजा जा सकेगा। तेलंगाना में ड्रोन से मेडिसिन भेजने का सफल प्रयोग करने के बाद इसे नई मुंबई में भी शुरू किया जानेवाला है, इसके लिए अपोलो अस्पताल के हेल्थनेट ग्लोबल द्वारा राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन से मंजूरी लेकर जल्द ही शुभारंभ करने की जानकारी अपोलो की ओर से दी गई है।
अपोलो अस्पताल की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संगीता रेड्डी ने बताया कि सितंबर २०१८ में अपोलो अस्पताल की ३५ वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दुर्घटना स्थल या आपदा में जीवन रक्षक ईएमएस रिस्पांस ड्रोन का ट्रायल सफलतापूर्वक प्रस्तुत किया गया। अपोलो ईएमएस ड्रोन की प्रस्तुति में उस क्षमता को दिखाया गया, जिस पर यूएवी (अनमैन्ड एरियल व्हीकल्स) दुर्घटना या आपदा के मामले में आपातकालीन चिकित्सा देखभाल देने में काम कर सकता है। ड्रोन और टेलीमेडिसिन वास्तविक रोगी या जरूरतमंदों तक पहुंचकर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में सक्षम होंगे। एक ड्रोन के जरिए करीब १२ किलो वजन तक की दवाएं व वैक्सीन को आसानी से पंहुचा सकते हैं। हवा में पांच सौ मीटर की ऊंचाई पर उड़ते हुए इस ड्रोन ने छह किलोमीटर से ज्यादा की दूरी महज पांच मिनट में पूरी करते हुए निश्चित जगह पर सुरक्षित लैंड करके इनकी सप्लाई की।