Latest News

मुंबई, जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस पर है। पुलिस द्वारा अपने कर्तव्य को अच्छी तरह से निभाने के कारण ही हम सुरक्षित वातावरण में हैं इसलिए राज्य सरकार पुलिस के प्रति कृतज्ञता के रूप में उनके हित में निर्णय ले रही है, पुलिस पर आर्थिक तंगी न आए, इसके लिए राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी, ऐसा आश्वासन कल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिया।

अचलपुर, सरमसपुरा स्थित पुलिस स्टेशन की नई इमारत, पुलिस कॉलोनी सहित ग्रामीण भाग के कई पुलिस स्टेशनों, इमारतों के अलावा अन्य योजनाओं का ई-भूमिपूजन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हाथों किया गया। इस दौरान उन्होंने उपरोक्त बातें कही। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पुलिस स्टेशनों और आवासीय भवनों के निर्माण के साथ ही वर्षों से एक ही पद पर कार्यरत पुलिस के लिए पुलिस उपनिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। कोरोना काल में पुलिस ने अभूतपूर्व कार्य किया, इसकी सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस की इमारतों आदि के लिए फंड की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। पूरे राज्य में ‘जलजीवन मिशन’ के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है। यह योजना मुख्य रूप से विदर्भ के खारे क्षेत्र में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लागू की जा रही है। इन योजनाओं को शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि पुलिस को आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement