Latest News

बांद्रा : हिल जलाशय के इनलेट और आउटलेट पर लगे चार वाल्व को बदलने का निर्णय लिया है। जल विभाग के इस कार्य के दौरान बांद्रा में पानी सप्लाई बंद रहेगी, जबकि खार में धीमी गति से पानी की सप्लाई होगी। मनपा प्रशासन ने जानकारी दी है कि गुरुवार को पाली हिल जलाशय पर होने वाला कार्य सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक यानी कुल 14 घंटे तक चलेगा। इस दौरान एच पश्चिम वार्ड के इन इलाकों हनुमान नगर, लक्ष्मी नगर यूनियन पार्क रोड क्रमांक 1 से 4, पाली हिल और चुईम गांव का कुछ भाग, नरगिस दत्त मार्ग, पद्मश्री देव आनंद मार्ग (जिगजैग रोड) पाली माला मार्ग आदि इलाकों में पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी, जबकि खार में आने वाले यह इलाके पेरी क्षेत्रः कांतवाडी पाली नाका, पाली गांव, शेरली, राजन और माला गांव, खारदांडा कोलीवाड़ा, चुईम गांव, गझधरबंध झोपड़पट्टी इन इलाकों में धीमी गति से पानी की सपलाई होगी। मनपा ने संबंधित क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवधि के लिए आवश्यक मात्रा में पानी का भंडारण कर लें और पानी बंद रहने के दौरान उसका संयमपूर्वक उपयोग करें।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement