वसई में देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़
नायगांव : मीरा-भायंदर-वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय की अनैतिक मानव तस्करी प्रतिबंधक इकाई (AHTU) ने एक बड़े अभियान में बांग्लादेश से तस्करी कर लाई गईं दो लड़कियों को देह व्यापार के चंगुल से मुक्त कराया है। इस कार्रवाई में तीन बांग्लादेशी दलालों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को 26 जुलाई को एक गुप्त सूचना मिली थी कि नायगांव, वसई (पूर्व) स्थित रश्मी स्टार सिटी में कुछ दलाल बांग्लादेशी लड़कियों से जबरन देह व्यापार करवा रहे हैं। इन दलालों की पहचान मोहम्मद खालिद बापरी, जुबेर हारुन शेख और शमीम गफ्फार सरदार के रूप में हुई है। ये दलाल ग्राहकों से प्रति ग्राहक 5,000 वसूलते थे, जिसमें वेश्यावृत्ति का शुल्क, कमीशन और कमरे का किराया शामिल था।
चौंकाने वाली बात यह है कि ये दलाल खुद भी लड़कियों को इस अवैध धंधे में धकेलते थे। सूचना पर, पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एक फर्जी ग्राहक, दो गवाहों और एक दुभाषिए के साथ बताए गए स्थान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान यह खुलासा हुआ कि तीनों आरोपी खालिद, शमीम और जुबेर ने मिलकर बांग्लादेश से लड़कियों की तस्करी की और उन्हें जबरन देह व्यापार जैसे जघन्य अपराध में धकेला। पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल तीन मोबाइल हैंडसेट जब्त कर लिए हैं। मुक्त कराई गई नाबालिग लड़की और युवती को 'रेस्क्यू फाउंडेशन' में सुरक्षित आश्रय दिया गया है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है।