गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड के लिए जल्द 95 पेड़ की कटाई; जापान से टीबीएम मशीन की आई 90 प्रतिशत सामग्री
मुंबई। मनपा के महत्वाकांक्षी गोरे-गांव-मुलुंड लिंक रोड परियोजना के लिए इस्तेमाल होने वाली पहली टनल बोरिंग मशीन का लगभग 90% हिस्सा जापान से मुंबई पहुंच चुक है। अंडर ग्राउंड बनाने वाले रास्ते की खुदाई की शुरुआत फिल्म सिटी के पास होगी। जिसके लिए 95 पेड़ शुरुआत में काटा जाना निश्चित हुआ है। टनल बोरिंग मशीन का शाफ्ट निर्माण कार्य स्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर जमा किया गया हैं। 95 पेड़ काटने के लिए सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिल चुकी है।
मनपा अधिकारियों ने बताया कि भले ही सुप्रीम कोर्ट से 95 पेड़ों की कटाई को लेकर सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन खुदाई कार्य शुरू करने के लिए इन पेड़ों को काटने की औपचारिक अनुमति अभी जरूरी है। गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड का निर्माण सुरंग के माध्यम से किया जाएगा।
सुरंग बनाने के लिए एक 200 मीटर लंबा, 50 मीटर चौड़ा और 35 मीटर गहरा गड्डा खोदना जरूरी है। जिसमें टीबीएम को उतारकर सुरंग निर्माण की शुरुआत किया जाएगा। गड्ढे का निर्माण के लिए जमीन खाली करनी पड़ेगी जिसके लिए 95 पेड़ों की कटाई जरूरी बताया गया है। इस पूरे प्रो-जेक्ट के लिए कुल 1,094 पेड़ों को हटाना प्रस्तावित है।