Latest News

भिवंडी। भिवंडी शहर में तेजी से फैलते अवैध निर्माणों पर नकेल कसते हुए भिवंडी शहर महानगरपालिका (मनपा) ने बुधवार को नया गौरीपाड़ा स्थित घर नंबर 553 पर निर्माणाधीन अवैध आरसीसी इमारत को तोड़ने की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई प्रभाग समिति क्रमांक 4 के अंतर्गत की गई, जहां लगातार मिल रही शिकायतों और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के बाद मनपा ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। मनपा के प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर, अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके तथा अतिक्रमण विभाग के उपायुक्त विक्रम दराडे के आदेश पर 29 जुलाई को यह कार्रवाई की गई।

इस अभियान का नेतृत्व प्रभाग समिति क्रमांक 4 के प्रभारी सहायक आयुक्त गिरीश घोष्टेकर ने किया। मौके पर बिट निरीक्षक प्रकाश सपकाले, संदीप चौहान, मनपा कर्मचारी और ठेकेदारों की टीम मौजूद थी। किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए भोईवाडा पुलिस स्टेशन की ओर से भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement