Latest News

कल्याण: कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका का हेल्थ विभाग मरीजों को भर्ती होने से पहले पावती काटता है, उससे मनपा ने डबल किया जा सकता है। शास्त्री नगर और रुकमणी बाई हॉस्पिटल, गीता हरकिशनदास दवाखाना, कोलसेवाडी, नेतवली, टिटवाला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की कमी है। इसके अलावा, दवाओं की कमी भी बनी रहती है। इन मरीजों को उपचार के दौरान दवा, इंजेक्शन, छोटी शल्यक्रिया, ब्लड, यूरीन टेस्ट, एक्सरे जैसी गई सुविधाओं के रेट डबल हो सकते हैं।ड्रेसिंग के लिए अब 20 रुपये, दांत की जांच के लिए ₹100 रुपये, ग्लूकोज चढ़ाने के ₹150 रुपये देने पड़ सकते हैं।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement