ठाणे पुलिस का नो ड्रग्स मिशन टारगेट पर नशे के अड्डे
ठाणे : थर्टी फर्स्ट की रेव पार्टियों में ड्रग्स की मात्रा शून्य रहे, इसके लिए ठाणे पुलिस के एंटी नार्कोटिक्स सेल ने सीक्रेट मिशन चलाया है। इस मिशन के तहत सभी नशे के अड्डों को नेस्तनाबूत करने का लक्ष्य पुलिस ने निर्धारित किया है। इस अभियान को ‘नो ड्रग्स’ मिशन का नाम दिया गया है। बता दें कि एक तरफ पुलिस ठाणे शहर को नशे के चंगुल से बचाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ ड्रग्स तस्कर नशेड़ियों की डिमांड को पूरा कर अच्छे पैसे बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। थर्टी फर्स्ट की रेव पार्टियों में सबसे अधिक डिमांड ड्रग्स व अन्य नशीले पदार्थों की होती है। थर्टी फर्स्ट में ड्रग्स की बढ़ती डिमांड को ध्यान में रखते हुए एंटी नार्कोटिक्स सेल ने सीक्रेट मिशन ‘नो ड्रग्स’ चलाया है। इस मिशन के तहत पुलिस ने अपने सूत्रों व खबरियों के सहयोग से ड्रग्स तस्करों और उनके अड्डों की सूची तैयार की है और उन अड्डों और ड्रग्स तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। इतना ही नहीं, पुलिस रात के वक्त सुनसान जगहों पर पेट्रोलिंग कर रही है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनय पवार ने बताया कि कुछ गुप्त जानकारियां ऐसी हैं जो हम अखबारों के साथ साझा नहीं कर सकते। यदि साझा कर लेंगे तो ड्रग्स तस्कर और उनके अड्डे वहांं से हटा दिए जाएंगे। फिलहाल सीक्रेट मिशन के तहत पुलिस पूरे ठाणे को ड्रग्स से दूर रखने की दिशा में कार्य कर रही है। ड्रग्स तस्करों व उनके अड्डों पर कार्रवाई करने के लिए सादे कपड़ों में पुलिस होगी। येउर परिसर में हाल ही में पुलिस ने १०९ एलएसडी पेपर और भारी मात्रा में कोकीन जप्त की है।