कल्याण : 2 लोग हुए ऑनलाइन ठगी के शिकार
कल्याण : लॉकडाउन के समय में भी ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. एक ही दिन 2 अलग-अलग लोगों ने कल्याण के महात्मा फुले चौक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें एक दंपति को सिक्किम घुमाने का लालच दिया गया तो एक को पेटीएम एप एक्टिवेट का लालच देकर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पश्चिम के ओकबाग के रहनेवाले तरुण गिसुलाल चौहान (25) को एक्सट्रीम हॉलीडे के नाम से मार्च में फोन आया और रिदिमा नामक युवती ने हॉलीडे पैकेज के नाम पर सिक्किम घूमने की बात कही. तरुण उनकी बातों में आगये और फ्लाइट का टिकट निकालने के लिए 45 हजार 352 रुपए गूगल पे कर दिए, लेकिन काफी दिन बीतने के बाद कोई सूचना या ट्रिप की जानकारी नहीं मिली तो एक्सट्रीम हॉलीडे में तरुण ने रिदिमा,राकेश और धीरज सिंह से कई बार संपर्क किया, लेकिन इन लोगों द्वारा न तो कोई पैकेज भेजा,ना ही पैसे वापस मिले. जिसके बाद पुलिस में शिकायत की.
दूसरी घटना में कल्याण पश्चिम के राम बाग के रहनेवाले चंद्रकांत भगवान वाणी (53) के पास दीपक शर्मा और जहीद नामक 2 युवकों ने फोन किया और कहा कि आप का पेटीएम एप एक्टिवेट करना होगा. नहीं तो आप की सेवा बाधित हो जाएगी, उनकी बातों में चन्द्रकांत आ गए और अपने खाते का पूरा डिटेल उक्त लोगों को दे दिया. कुछ समय बाद उनके खाते से 48 हजार 997 रुपए कट गए थे.उक्त लोगों ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत महात्मा फुले चौक पुलिस स्टेशन में दर्ज करवा दी है और मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.