मुंबई : कोरोना की दूसरी लहर का धारावी पर असर कम
मुंबई : कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे महाराष्ट्र में कोहराम मचा है। यहां रविवार को कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 63,294 नए मामले सामने आए। राजधानी मुंबई में भी हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान 9,986 नए मामले सामने आए हैं और 79 मरीजों की मौत हो गई। लेकिन राहत की बात ये है कि कोरोना की दूसरी लहर का असर एशिया की सबसे बड़ी स्लम बस्ती धारावी में ज्यादा नहीं दिख रहा है। पिछले साल यहां बड़ी मुश्किल से कोरोना के संक्रमण पर काबू पाया गया था। यहां छोटे से इलाकों में 6 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। ऐसे में झुग्गियों में रहने वाले लोग कोरोना के प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं कर पाते। इसके बावजूद पिछले साल यहां तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस को रोकने में कामयाबी मिली थी। धारावी मॉडल की विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी तारीफ की थी। पिछले साल 25 दिसंबर को यहां कोरोना का कोई नया केस नहीं आया था। इस साल भी धारावी का रिकॉर्ड ठीक ठाक रहा है। जनवरी में तीन ऐसे दिन आए जब यहां से कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला। मुंबई में कोरोना के कुल मामले 5 लाख को पार कर गए हैं।