Latest News

महाराष्ट्र : एक तरफ पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है। सभी को कोविड संबधी तमाम तरह की सावधानियां बरतने के निर्देश दिये जा रहे हैं तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र के जलगांव में गद्दों में रुई की जगह इस्तेमाल किए हुए मास्क भरे जा रहे हैं। यह बहुत हैरानी वाली बात है क्योंकि यह घटना उस राज्य की है जहां देश के सभी राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिल रहे हैं और फिर भी इस तरह की लापरवाही की जा रही है। दरअसल जलगांव के एमआईडीसी पुलिस थाने में पुलिस को सूचना मिली की गादी सेंटर में गद्दों में रूई की जगह इस्तेमाल किये हुए मास्क भरे जा रहे हैं । इस सूचना के बाद थाना पुलिस फौरन टीम के साथ गद्दा बनाने वाले कारखाने पहुंची। जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि गद्दों में मास्क भरने का काम किया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में गादी सेंटर के मालिक अमजद मंसूरी के खिलाफ के दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को शक है कि कोई एक व्यक्ति इस काम में शामिल नहीं हो सकता है। पुलिस अमजद मंसूरी से पूछताछ कर रही है। वहीं इसी के ही साथ पुलिस को मौके से इस्तेमाल किये हुए मॉस्क का भंडार भी मिला है, जिन्हें जला दिया गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement