Latest News


मुंबई :  कोरोना काल में मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो ट्रेन फिलहाल बंद है। मुंबई में यात्री संघ ने मंगलवार को शहर भर में विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी , ऐसा तब हुआ जब महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि मुंबई लोकल ट्रेनें अभी आम जनता के लिए नहीं खोली जाएंगी । रेलयात्री परिषद के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो पूरे मुंबई में यात्रियों द्वारा आम जनता के लिए लोकल ट्रेनों की सेवाओं को तुरंत फिर से शुरू करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।  उन्होंने आगे कहा कि वह महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार के बयान पर विश्वास नहीं करते हैं और केवल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अंतिम निर्णय लेंगे । दरअसल सोमवार को वडेट्टीवार  ने कहा था कहा था कि आम जनता को कोरोना महामारी समाप्त होने तक मुंबई उपनगरीय ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी । हालांकि रेलवे अधिकारियों ने भी  वडेट्टीवार  के बयान पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे केवल राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करेंगे । जब अभी लोकल ट्रेनों के संचालन में कोई बदलाव होता है तो हमें राज्य सरकार से एक आधिकारिक पत्र मिलता है । राज्य सरकार की आधिकारिक अधिसूचना को लागू किया जाएगा ।बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के प्रमुख इकबाल चहल ने कहा कि मुंबई लोकल ट्रेनों को फिलहाल आम जनता के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी ।  उन्होंने कहा कि मुंबई लोकल ट्रेन सेवाओं को पहले महिलाओं और फिर सभी के लिए शुरू किया जाएगा । उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई की स्थिति में और सुधार करने की जरूरत है और शहर को दूसरे स्तर पर ले जाना है।इसमें बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने हाल ही में कहा था कि आम जनता के लिए मुंबई लोकल ट्रेनों की सेवाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय कोविड टास्क फोर्स के सदस्यों के परामर्श के बाद ही लिया जाएगा । हालांकि उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों ने कोविड-19 की तीसरी लहर के बारे में चेतावनी दी है और चरणों में और ढील देने की अनुमति दी जाएगी ।वर्तमान में मुंबई लोकल ट्रेन सेवाएं केवल आवश्यक और चिकित्सा कर्मचारियों तक ही सीमित है । साथ ही कक्षा 10 की परीक्षा के मूल्यांकन प्रक्रिया में शामिल शिक्षकों को यात्रा करने की अनुमति दी जा रही है । यह पाबंदियां कम से कम अगले हफ्ते तक जारी रहेंगी ।"




Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement