यूनिटेक केस: शिवालिक ग्रुप पर ED का शिकंजा
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक ग्रुप मामले में कारवाई करते हुए शिवालिक ग्रुप की करोड़ों की संपत्तियां अटैच कर ली हैं. ED ने शिवालिक ग्रुप की मुबंई के सांताकुज्र में स्थित 101 जमीन के टुकड़े और एक हेलिकॉप्टर अटैच कर ली है. ED ने ये कारवाई मनी लॉड्रिंग मामले के तहत की है.
ED ने 4 मार्च तक दिल्ली-एनसीआर और मुंबई समेत 35 ठिकानों पर छापेमारी की थी. ये छापेमारी यूनिटेक ग्रुप, शिवालिक ग्रुप, त्रिकार ग्रुप और कारनोसटाई ग्रुप पर की गई थी. इस छापेमारी के बाद एजेंसी को पता चला था कि यूनिटेक ग्रुप ने 574 करोड़ रुपये शिवालिक ग्रुप को डायवर्ट किए जिससे शिवालिक ग्रुप ने मुंबई के सांताक्रुज में जमीन और एक हेलिकॉप्टर खरीदा था.
इस मामले में पहले कारवाई करते हुए एजेंसी ने त्रिकार ग्रुप और कारनोसटाई ग्रुप की 349.82 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी. अब शिवालिक ग्रुप की संपत्ति अटैच करने के साथ ही यूनिटेक ग्रुप के इस मामले में ED ने 431 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर ली है.