मेट्रो में इंजीनियर्स के लिए वैकेंसी, पे-स्केल 1.80 लाख तक
महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में कई पदों पर नौकरियां निकली हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है। अगर आपने बीई या बीटेक की पढ़ाई की है, तो महाराष्ट्र मेट्रो में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह वैकेंसी विभिन्न विभागों में मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए निकाली गई है। आवेदन ऑफलाइन करना होगा।
ये सभी भर्तियां महाराष्ट्र मेट्रो के अधीन नागपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए की जा रही हैं। जॉब नोटिफिकेशन mahametro.org पर जारी किया गया है, जिसका लिंक इस खबर में आगे दिया गया है। जानें इस वैकेंसी की डीटेल और आवेदन की प्रक्रिया..
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन - एआईसीटीई या यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी से संबंधित स्ट्रीम में बीई या बीटेक करने वाले या फिर एमसीए करने वाले उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उम्र सीमा - मैनेजर के पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 साल और असिस्टेंट मैनेजर के लिए 35 साल है।
कैसे करें अप्लाई - इस वैकेंसी के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म नोटिफिकेशन के साथ दिया गया है। उसे डाउनलोड करें, प्रिंट निकालें और सही तरह से भरकर नीचे दिये गये पते पर भेज दें। आपका भरा हुआ आवेदन फॉर्म 13 जुलाई 2021 तक या इससे पहले इस पते पर पहुंच जाना चाहिए। सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी। इसका भुगतान सीधे महा मेट्रो के अकाउंट में या यूपीआई के जिरये कर सकते हैं। अकाउंट नंबर और यूपीआई क्यूआर कोड नोटिफिकेशन में दिया गया है।
सेलेक्शन प्रॉसेस - इन भर्तियों के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू देना होगा। आवेदन फॉर्म में दी गई आपकी ईमेल आईडी पर ही इंटरव्यू की जानकारी भेजी जाएगी। इसके बाद मेडिकल एग्जामिनेशन होगा और सेलेक्शन किया जाएगा।