तीसरी लहर के लिए तैयार मनपा ने कसी कमर
मुंबई, कोरोना की दूसरी लहर को मात देने के बाद महानगरपालिका अब तीसरी लहर को रोकने के लिए संसाधनों के पुख्ता इंतजाम में जुटी हुई है। तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए मनपा जंबो कोविड सेंटर्स एवं कोरोना केयर सेंटर्स में कुल ८,३५० बेड्स बढ़ा रही है। इनमें ७० प्रतिशत से अधिक बेड्स वेंटिलेटर एवं
ऑक्सीजन से लैस होंगे, इनमें २ हजार से अधिक बेड्स बच्चों के लिए आरक्षित होंगे। बच्चों के लिए अलग से पैâमिली वार्ड बनाया जा रहा है, जहां अभिभावक भी रह सकेंगे। इस प्रकार कोरोना मरीजों के लिए मनपा के पास अब कुल १५,६५७ बेड्स उपलब्ध होंगे। मुंबई मनपा की तैयारियों को देखते हुए मुंबईकरों ने कहना शुरू कर दिया है कि अब तो कोविड कांपेगा।
तीसरी लहर को टक्कर देने के उद्देश्य से संसाधन बढ़ाने के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू है। मनपा के अतिरिक्त आयुक्त और स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सुरेश काकाणी ने बुधवार को मुंबई के जंबो कोविड सेंटर्स और केयर सेंटर का दौरा किया। उन्होंने सुविधाओं को बढ़ाने के लिए जारी कार्य का जायजा लिया और तमाम विषयों पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की।
बता दें कि मनपा कांजुरमार्ग जंबो कोविड सेंटर्स में २,२००, मालाड के जंबो सेंटर में २,२००, वर्ली रेस कोर्स में ४५०, सायन जंबो सेंटर में १,२००, भायखला के रिचर्डसन एंड व्रूâडास सेंटर में ७००, गोरेगांव सेंटर में १,५०० बेड्स बढ़ाए जा रहे हैं। कई ठिकानो पर काम भी पूरा हो चुका है।
इस बारे में काकाणी ने कहा कि तीसरी लहर घातक होगी, ऐसी चेतावनी बार बार विशेषज्ञों की ओर से मिल रही है। हम भी समय रहते ही पूरी तरह तैयारी में जुटे हैं। हमने जिस तरीके से दूसरी लहर को मात दी है, उसी तरह तीसरी लहर को भी हम हावी नहीं होने देंगे।