Latest News

बदलापुर :  बदलापुर औधोगिक क्षेत्र स्थित एक केमिकल कंपनी के प्लांट में स्थापित ड्रायर में लगी आग तथा उस कारण हुए विस्फोट की घटना में 1 कामगार की मृत्यु तथा 3 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं इसमें कंपनी का बड़े पैमाने पर नुकसान होने का समाचार है. घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की  सुबह सवा 9 बजे के समकक्ष एमआईडीसी क्षेत्र स्थित नए सीएनजी  पंप के बगल में स्थित के जेए  रेमेडीस केमिकल कंपनी में एक ड्रायर में आग लग गई थी. जिसके चलते ड्रायर फट गया, प्लांट में पहली पाली में काम कर रहे कामगारों में 4 इसकी चपेट में आगए. विस्फोट में  विष्णु धांगर (35) नामक कामगार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.वहीं  विजय पिंगवा (34 ), दगड़ू महतो ( 35) तथा संतोष जाधव (35) नामक कामगार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इन कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई गई है. एक निजी अस्पताल में इन्हें भर्ती किया गया है.

पिछले 2 महीने के भीतर एमआईडीसी में विस्फोट की यह दूसरी घटना है. ओंकार नामक कंपनी में बॉयलर के फटने से 1 की मौत हो गई थी. विस्फोट इतना जोरदार था कि परिसर भूकंप के झटके की तरह थर्रा गया.रेमिडीस कंपनी का नुकसान तो हुआ ही, पास की कंपनी का शेड भी क्षतिग्रस्त हो गया. अंबरनाथ, बदलापुर तथा एमआईडीसी की दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement