Latest News

मुंबई : सावनेर थाना अंतर्गत अदासा-पटकाखेड़ी रोड के नाले पर बांध बनाया जा रहा है. निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धंसने से चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर घायल हैं. ये चारों मजदूर सिवनी के हैं. पुलिस ने घटना की जांच के लिए जिम्मेदार ठेकेदार व इंजीनियर को हिरासत में लिया है. मृतकों में वर्षा शामलाल मड़ावी (26), अनुसूया बाई हिरदे टेकाम (45), सुनीता कैलास (35) और रामप्यारी उदयसिंह काकोरिया (18) शामिल हैं. इसके अलावा 3 महिलाएं जख्मी हैं जिनका अब तक नाम पता नहीं चल चका है. जानकारी के अनुसार अदासा और पटकाखेड़ी रोड के बीच नाले पर बांध का निर्माण कार्य चल रहा है. स्माल स्केल एरिकेशन कंपनी के मनदीप चौधरी नागपुर द्वारा सिंचाई विभाग के अंतर्गत काम शुरू था. इस निर्माण कार्यक्रम में 25 से 30 मजदूर लगे हुए हैं. पिछले 10 दिनों से काम चल रहा है. बांध बनाने के लिए 20 फुट लंबा और 8-9 फुट गहराई का खुदाई काम पोकलैंड मशीन के माध्यम से शुरू किया गया. इसमें कोई भी सुरक्षा उपाय नहीं रखा गया था.

अचानक कुछ ही सेकंड में मिट्टी की भारी मात्रा भूस्खलन के रूप में नीचे धंसने लगी. मजदूर कुछ समझ पाते इससे पहले ही सभी मजदूर पूरी तरह भारी टीले के लिए गायब हो गए. आनन फानन में सिर्फ तीन को घायल हालत में बाहर निकाला जा सका. मौत होने के बाद ठेकेदार ने तीनों कामगारों के शव घटना स्थल से सीधे उनके गृह ग्राम तहसील बरघाट जिला सिवनी भिजवा दिया. जबकि घायलों को उपचार के लिए नागपुर भेजा. घायलों का इलाज नागपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. फरियादी लक्ष्मण पुराराम उइके (18) सिवनी की शिकायत पर पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया. आगे की जांच पीआई अशोक कोली कर रहे हैं. सावनेर पुलिस ने ठेकेदार मनदीप चौधरी और इंजीनियर जगदीश प्रसाद पर मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया है. घटना सुबह 8 बजे होने के बावजूद ठेकेदार ने 6 घंटे तक पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी. इसे संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है. लोगों का आरोप है कि ठेकेदार ने दुर्घटना के बाद प्रकरण को रफादफा करने का प्रयास किया.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement