मुंबई : कोरोना संकट बाजार खुलते ही धराशायी
मुंबई : भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या के बीच शेयर बाजार में भी हड़कंप मच गया है. सोमवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स धराशायी हो गया. 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले 2,845 अंक की गिरावट के साथ 27,040 पर खुला. लेकिन दस बजे तक ही सेंसेक्स 2,991 से नीचे लुढ़का और 26,942 पर पहुंच चुका है. कोरोना के चलते देश के कई शहरों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. इस लाकडाउन का प्रभाव शेयर बाजार में खुलते ही दिखा. बीएसई के साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 865 अंक की गिरावट के साथ 8,295 पर खुला. लेकिन ठीक घंटे भरे के भीतर ही 895 अंक गिरकर 8,264 पर पहुंच गया है. इसके बाद ही बाजार में लोअर सर्किल लगाना पड़ा.
बता दें कि मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में लॉक डाउन की स्थित और इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में भी बंद की घोषणा के बाद बाजार सहमा नजर आ रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बिकवाली बहुत तेज है. इससे पहले 13 मार्च को भी महीने 13 मार्च को भी भारी बिकवाली के के कारण सेंसेक्स 3000 अंक की गिरावट झेल चुका है. विदेशी बाजारों से मिले निराशाजनक संकेतों से बढ़े बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स खुलते ही 3,000 अंक लुढ़ककर 29,687 पर पहुंच गया था. वहीं, निफ्टी 989 अंक टूटकर 9,059 पर खुला था. हालात को देखते हुए शेयर बाजार में लोअर सर्किट लगाना पड़ा था.