Latest News

मुंबई : 31 जुलाई को कई इलाकों में 14 घंटे तक पानी की कटौती का सामना करना पड़ेगा। बृहन्मुंबई महानगरपालिका गुरुवार को बांद्रा के पाली हिल जलाशय में मरम्मत कार्य करेगी। जिसके चलते बांद्रा और खार के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इस दौरान कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी। वहीं कुछ अन्य जगहों पर पानी का दबाव कम रहेगा। 

बीएमसी 31 जुलाई को बांद्रा के पाली हिल जलाशय में पानी के इनलेट और आउटलेट पर चार वाल्व बदलने का काम करेगी। यह मरम्मत कार्य सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक चलेगा। जिसके कारण हनुमान नगर, लक्ष्मी नगर, यूनियन पार्क (रोड नंबर 1 से 4), पाली हिल और चुइम गांव के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। वहीं कांतवाडी, पाली नाका, पाली गांव, शेरली, राजन और माला गांव, खार डांडा कोलीवाड़ा, दांडपाड़ा, चुइम गांव, गझधरबांध की कुछ झोपड़पट्टियां और पश्चिम खार के कुछ इलाके कम दबाव से पानी मिलेगा।  

पानी को स्टोर करके रखें

BMC ने नागरिकों से अपील की है कि वे पहले से पर्याप्त पानी स्टोर कर लें और काम खत्म होने तक पानी का इस्तेमाल समझदारी के साथ करें। बीएमसी ने लोगों को अगले 4–5 दिनों तक पानी को उबालकर और छानकर इस्तेमाल करने की सलाह भी दी गई है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement