भायंदर : 24 घंटे में कोरोना के 13 नए मरीज
भायंदर : शहर में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है.24 घंटे के भीतर मीरा रोड-भायंदर में कोरोना के 13 नए मरीज पाए गए.इनमें अकेले नयानगर के 7 मरीज हैं.इसी के साथ कोरोना की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 49 पर पहुंच गई है.इसमें से 2 की मृत्यु तथा दो ठीक हो चुके हैं.
नए मरीजों में 20 साल का युवक,64 साल की वृद्धा,13 साल की किशोरी,36 साल का युवक,32 साल की महिला,40 साल का पुरुष तथा 28 साल का युवक नयानगर क्षेत्र के हैं.सभी को कोरोना के पुराने मरीज से संक्रमण लगा हैं.बेवर्ली पार्क में 17 साल के लड़के तथा पूनम क्लस्टर में 18 साल की युवती भी पुराने मरीज से संक्रमित हुई है.पूनम सागर में 58 साल की महिला, सिल्वर पार्क में 53 साल का पुरूष,मंगल नगर में 25 साल की महिला तथा गोड़देव (भायंदर) में 25 साल का युवक कोरोना से पीड़ित पाए गए हैं. कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन पूरी ताकत लगा रखी है.पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल में 20 बेड का आईसीयू वार्ड तैयार कर लिया गया है.अभी तक इस अस्पताल में यह सुविधा नहींं थी.