ड्रग्स के नाम पर समूचे बॉलीवुड को बदनाम करना गलत: अनिल देशमुख
मुंबई : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बाद अब राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बॉलीवुड को बदनाम करने वालों को कड़ा उत्तर दिया है. गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर कहा है कि बॉलीवुड ने पूरे विश्व में देश का नाम रोशन किया है.महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरा देश बॉलीवुड के साथ है.देशमुख ने कहा कि केवल कुछ लोगों के ड्रग्स सेवन करने के लिए पूरे बॉलीवुड का नाम खराब करना गलत है.जो कोई भी ड्रग्स मामले में शामिल पाया जा रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.
अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के बाद जांच एजेंसियों ने बॉलीवुड में ड्रग्स एंगल को लेकर जांच केंद्रित किया है. इस मामले में सुशांत की मित्र रिया चक्रवर्ती सहित अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर की भी नार्कोटिक्स कन्ट्रोल ब्युरो (एनसीबी) ने जांच की है.अभिनेत्री कंगना रनौत ने बॉलीवुड में ड्रग्स रैकेट का मुद्दा कई बार उठाया है. कंगना रनौत ने सुशांतसिंह मामले में मुंबई पुलिस एवं राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार पर भी तीखे हमले किए हैं.